क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी एबी डीविलियर्स का बल्ला और उनका जादू आज भी उतना ही खतरनाक है, जितना उनके पीक दौर में हुआ करता था। उम्र सिर्फ आंकड़ों में 41 है, मगर मैदान पर वो आज भी उसी फुर्ती, उसी आक्रामकता और उसी जोश के साथ खेलते हैं, जैसे कभी IPL या इंटरनेशनल मैचों में खेलते थे।
WCL 2025: AB de Villiers की तूफानी पारी और हैरतअंगेज कैच ने भारत को दी 88 रन से करारी शिकस्त
By Juhi Singh
Published on:
