स्टीव स्मिथ हुए बॉल टैंपरिंग पर जमकर ट्रोल , इन ट्वीट्स से आएगी हंसी!

By Desk Team

Published on:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में सीरीज के समय तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट बॉल पर टेप के जरिए छेड़छाड़ करते हुए नजर आए। बता दें कि इस बॉल टैंपरिंग विवाद में फंसने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने स्मिथ को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उन पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है।

वहीं बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75प्रतिशत का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें 3 डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया। यह बात हाल ही में हुई सोशल मीडिया पर काफी टें्रड हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के बेहद मजेदार ट्वीट भी कर रहे हैं। आप भी देख सकते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प रिऐक्शन।

रेस नहीं, ड‍िस्‍ग्रेस…

स्‍म‍िथ और बैनक्रॉफ्ट का र‍िऐक्‍शन…

हां, मालूम है पकड़ ल‍िया!

क‍िसने क‍िया यह?

स्‍म‍िथ का नया नाम!

ऑस्‍ट्रेल‍ियाई क्र‍िकेट टीम का नया लोगो!

यह खेल नहीं आसां!

अब अमित शाह ही कर सकते हैं कुछ!

Exit mobile version