आंतकवादियों को मैच फीस Donate करेगी Pakistani Team, भारतीय सेना के एक्शन में पहुंचे थे जहन्नुम

By Rahul Singh Karki

Published on:

Pakistani Team Match Fee Donation

Pakistani Team Match Fee Donation: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक पूरी की। लेकिन मैच के बाद पाकिस्तानी टीम ने ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने अपनी फाइनल मैच की फीस ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के परिवार को देने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा टीम के कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।

Pakistani Team Match Fee Donation: कप्तान सलमान आगा का विवादित बयान

Pakistani Team Match Fee Donation

फाइनल मैच के भारत के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में Salman Agha ने कहा, “एक टीम के तौर पर हम अपनी फाइनल मैच फीस उन परिवारों और बच्चों को दान कर रहे हैं जो भारत के हमलों से प्रभावित हुए हैं।”

उनके इस बयान ने सवालों की झड़ी लगा दी, क्योंकि भारतीय सेना के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ आतंकवादी ही मारे गए थे। ऐसे में ये साफ हो गया कि पाकिस्तानी टीम आतंकवादियों और उनके परिवार के साथ खड़ी है।

भारत पर लगाए आरोप

सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत पर भी निशाना साधा और हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर बड़ी बाड़ी बाते की। उन्होंने कहा कि हाथ न मिलाना सिर्फ पाकिस्तान का नहीं बल्कि क्रिकेट का अपमान है। साथ ही उनका कहना है कि भारतीय टीम का ऐटिटूड बेहद निराशाजनक रहा और यही वजह है कि उन्होंने ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान अकेले फोटो खिंचवाई।

सूर्या को लेकर दी सफाई

Pakistani Team Match Fee Donation

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनकी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। आगा ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत में सूर्या ने उनसे हाथ मिलाया था और ऑफ-कैमरा भी उनका बर्ताव सामान्य रहा। लेकिन जब कैमरे के सामने होते हैं, तो वह हाथ मिलाने से बचते हैं। आगा का कहना था कि सूर्या सिर्फ ‘दिए गए निर्देशों’ का पालन कर रहे हैं।

Also Read: ट्रॉफी लेकर रफ्फूचक्कर हुए मोहसिन नकवी, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक, कहा ‘इसको बेच कर आटा लेंगे…..’

Exit mobile version