तस्वीरें लीक : आइटम गर्ल और चीयरलीडर रह चुकी है शमी की पत्नी हसीन जहाँ, पहले पति अभी बेचते है टोफियाँ !

By Desk Team

Published on:

मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमती नहीं दिखाई दे रही क्योंकि उनकी पत्नी हसीन जहाँ उनके ऊपर जरा भी रहम दिखाने को तैयार नहीं है। ऐस मामले का सीधा असर जहाँ मोहम्मद शमी की निजी लाइफ पर पद रहा है वहीँ उनका क्रिकेट करियर भी दाँव पर लग गया है।

भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने भी शमी के साथ करार को अभी रोक दिया है। ऐसा होने की वजह से शमी के आईपीएल खेलने पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। इस पूरे मामले में शमी के राज खुले ही है पर उनकी पत्नी हसीन जहाँ को लेकर जो खुलासे हुए है वो भी काम चौंकाने के नहीं है।

हसीन जहाँ जिन्हें अब तक दुनिया सिर्फ मोहम्मद शमी की पत्नी के रूप में जाती थी उनकी जिंदगी के राज़ भी अब खुलकर लोगों के सामने आ रहे है। आपको बता दें की मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहाँ एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती थी , और हसीन जहाँ के पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते है।

बचपन से ही हसीन जहाँ बेहद महत्वकांशी रही है और अपने पैरों पर खड़े होना चाहती थी। शमी से उनकी शादी होने से पहले भी उनका निकाह हो चुका है। आपको बता दें की हसीन जहाँ का साल 2002 में अपनी पहली शादी की थी। उनकी ये शादी लव मैरिज थी।

दसवीं कक्षा के दौरान उन्हें अपने सहपाठी सैफुद्दीन से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। सैफुद्दीन एक छोटी सी परचून की दुकाने चलाते थे और अब भी उनका वही धंधा है। ये शादी ज्यादा नहीं चल पायी क्योंकि हसीन जहाँ अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहती थी और उनके सपने कहीं बड़े थे।

8 साल के बाद ही इन दोनों की नज़दीकियां-दूरियों में बदल गई और 2010 में दोनों का तलाक हो गया। हसीन के पहले पति सैफुद्दीन और सैफुद्दीन की दो बेटियां भी हैं। बड़ी बेटी दसवीं और छोटी बेटी छठी कक्षा में पढ़ती हैं।

सैफुद्दीन का कहना है कि हसीन हफ्ते में दो-तीन बार फोन कर अपनी दोनों बेटियों से बात कर लेती हैं लेकिन सैफुद्दीन का हसीन के कोई ताल्लुकात नहीं है।

हसीन जहाँ तलाक के बाद मॉडलिंग के क्षेत्र में काम करने लगी साथ ही आईपीएल में चीयर लीडर भी बनी। आइपीएल के दौरान ही हसीन और मोहम्मद शमी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई।

हसीन ने इसके बाद कोलकाता में रहना शुरू कर दिया और फिर दोनों ने निकाह कर लिया। मोहम्मद शमी ने भी हसीन जहाँ के बारे में ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की और बस अपने प्यार को पाने के लिए उन्होंने बिना सोचे समझे शादी कर ली। ऐसा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया।

हाल ही में हसीन जहाँ की जो तस्वीरें निकल कर सामने आयी है उन्हें देखकर शमी की पत्नी पर भी उंगलियां उठ रही है। शमी भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे है और उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी है। ऐसे में फैंस भी पूरी तरह से शमी को कसूरवार नहीं ठहरा रहे है।

हसीन जहां पूर्व मॉडल है और इसी बीच उनके पर्सनल ब्लॉग से कुछ तस्वीरें लीक हुई है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि अचानक उन्हें (हसीन जहां) क्या हो गया। ये मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश है। इसमें किसी तीसरे का हाथ हो सकता है।’

उन्होंने कहा कि अगर हम दोनों की बीच इतनी दिक्कत थी तो पहले सामने आ जाती, ये 3-4 दिन में कोई और शख्स इन आरोपों को लेकर आया है।

शमी का कहना है कि उनकी पत्नी हसीन वैसी नहीं है जैसा वो बोल रही है। उन्होंने कहा कि हसीन से ये सब कुछ बुलवाया जा रहा है। इसके साथ ही शमी ने कहा कि जब तक मैं इसके पीछे वगह न जान लूं मैं चुप नहीं रहूंगा।

शमी का कहना है कि वो सारे आरोपों का सामने करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने भी ये आरोप लगाए हैं उसे सभी आरोप साबित करने होंगे।

मोहम्मद शमी के पिता तौसिफ अहमद ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्होंने अपनी बहू हसीन जहां को मॉडलिंग छोड़ने के लिए कहा था। तौसिफ अहमद ने कहा था, ‘मेरी बहू हसीन जहां शादी से पहले मॉडल थी।

लेकिन हमने उसे शादी के बाद हाउसवाइफ बनकर रहने को कहा था। हम अपनी बहू को मॉडलिंग की इजाजत नहीं दे सकते थे। हम चाहते थे कि हमारी बहू हमारे बेटे शमी के क्रिकेट करियर को सपोर्ट करे।’

हसीन ने भी शादी के बाद मॉडलिंग छोड़कर अपना घर संभालने का फैसला किया. दोनों अक्सर अपनी निजी जिंदगी की तस्वीरें शेयर करते थे, जिसे देखकर यही लगता था कि दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश थे.

यहीं नहीं 2016 में शमी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें हसीन की ड्रेस को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. तब खुद शमी अपनी पत्नी के सपोर्ट में आए थे लेकिन आज पति पत्नी का झगडा जब सड़क पर आ गया है तो जमाना दोनों को ही गलत ठहरा रहा है।

हसीन ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने शमी के कई महिलाओं से संबंधों के बारे में खुलासा किया तो वहीं अपने साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के बारे में भी बताया.हांलाकि शमी ने भी इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वो निर्दोष हैं, उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, लेकिन हसीन अब इस मामले में कानूनी मदद भी लेने की तैयारी में हैं.

खबरों के मुताबिक हसीन जहाँ ने बप्पीदित्य बंदोपाध्याय फिल्म में एक आइटम नंबर कर चुकी है जिसमे उन्होंने इराकी स्टाइल में डांस पेश किया था। ये डांस नंबर लोगों को काफी पसंद भी आया था।बप्पीदित्य की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हसीन डांस नंबर को एक आइटम गाना कहने के लिए तैयार नहीं थी । उनका कहना था की वें इसे फिल्म में एक विशेष गीत मानती है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Exit mobile version