हरिस रउफ एक ऐसे गेंदबाज जिन्होंने पुरे वर्ल्ड को चौकाया था अपनी तेज गेंदबाजी से लगभग 150 की रफ्तार से गेंदबाजी

By Desk Team

Published on:

हरिस रउफ एक ऐसे गेंदबाज जिन्होंने पुरे वर्ल्ड को चौकाया था अपनी तेज गेंदबाजी से लगभग 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला ये गेंदबाज लेकिन आज के मैच में इनकी स्पीड काम नहीं आई

बतादे की आज ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ऐसी चली की पाकिस्तानी के कोई भी गेंदबाज उनको रोक नहीं पाए और पाकिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करने वाले हरिस रउफ भी फेल हो गये आज जितने तेज हरिश रउफ गेंदबाजी कर रहे थे उतने ही तेज आज उनको मार पड़ रही थी, बतादे की हरिश रउफ के पहले 3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन ठोक दिए अब जब आपके मेन गेंदबाज इतनी ज्यादा मार खाजए तो टीम बैकफुट में चली जाती और आज भी यही हरिश के साथ साथ पूरी पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ भी नहीं करपाए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के 22 ओवर में ही 162 रन का स्कोर रख दिया था अब समझिये इतने तक शाहीन अफरीदी को लेकर किसी गेंदबाज ने अच्छी परफॉरमेंस नहीं दी और जम के रन लुटाए

अब स्टार गेंदबाज हरिश ने वर्ल्ड कप ऐसी परफॉरमेंस दी है जैसे नीदरलैंड खिलाफ मैच में हरिश रउफ ने 9 ओवर 43 रन दिये और 3 विकेट लिए इसके आलावा हरिश रउफ ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी परफॉरमेंस नहीं की और आज के मैच में 8 ओवर में 83 रन दे डाले

शाहीन शाह को छोर कर किसी गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया अब सवाल ये है की क्या ऐसी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अच्छी परफॉरमेंस नहीं दिखा पा रही, अभी वर्ल्ड कप आने से पहले ही टीम पाकिस्तान टीम को गेंदबाजी के मामले में सबसे ऊपर मना जा रहा था लेकिंन वर्ल्ड कप स्टार्ट होने के बाद पाकिस्तान बिलकुल फ्लॉप होगयी

Exit mobile version