Match Fixing के चलते Arrest हुए South Africa के ये दो बड़े नाम

By Anjali Maikhuri

Published on:

साउथ अफ्रीका के दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पांच टेस्ट में नौ और 61 वनडे में चौरानबे विकेट लेने वाले लोनावाबो सोत्सोबो और तीन टेस्ट खेलने वाले थामिल सोलकिले पर 2015 में हुए घरेलू टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है।

Exit mobile version