बॉर्डर गावस्कर का ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है। सीरीज 1-1 से बराबर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत बहुत जरूरी है। इस मैच को लेकर अब कुछ बड़े अपडेट आ गए हैं। भारतीय टीम में एक और युवा खिलाड़ी तनुष कोटियान की एंट्री हुई है। उन्हें रविचंद्रन अश्विन की जहां पर रखा गया है अश्विन ने हाल ही में कुछ दिन पहले बाबा टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी।