एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बड़े संकट में फंसी हुई है। वजह सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन नहीं, बल्कि मैदान से बाहर की उसकी चालें भी हैं। भारत के खिलाफ हुए पिछले मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक करने से इनकार किया तो पाकिस्तान ने इसे इज्ज़त का सवाल बना लिया। इतना ही नहीं, उसने इस मामले को तूल देकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी कर डाली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप से पायक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने इस मांग को ठुकरा दिया। यानी 17 सितंबर को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी वही रेफरी रहेंगे। यही बात पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन गई है। PCB ने साफ कहा था कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो टीम अगला मैच खेलने नहीं उतरेगी।
Pakistan होगा Asia Cup से बाहर, क्या होगा Team का अगला कदम?
By Juhi Singh
Published on:
Share functionality is not supported in this browser.
