Vaibhav Suryavanshi IPL इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बन चुके है। वैभव को IPL मेगा ऑक्शन के दौरान Rajasthan Royals की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा। IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन वैभव पर बोली लगी। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि वैभव इतनी महंगी राशी में बिकेंगे। वैभव सूर्यवंशी बिहार के Samastipur के मोतीपुर के रहने वाले है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी एक किसान है। वैभव के सोल्ड होने के बाद संजीव का बयान भी आया है।
IPL Auction: IPL के सबसे युवा करोड़पति Vaibhav Suryavanshi के age fraud सवाल पर पिता ने दिया जवाब
By Ravi Mishra
Published on:
Share functionality is not supported in this browser.
