England ने बनाया ODIs क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, Jofra Archer के 5 ओवर में ही जीत तय

By Juhi Singh

Published on:

इंग्लैंड ने भले ही साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज गंवा दी हो, लेकिन जाते-जाते उसने इतिहास रच दिया। साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराकर वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 414 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत जेमी स्मिथ (62) और बेन डकेट (31) ने की, जिन्होंने मिलकर तेज़ रन बनाए। इसके बाद जो रूट (100) और जैकब बैथेल (110) ने शानदार शतक जमाते हुए 182 रन की साझेदारी की। बैथेल का ये पहला इंटरनेशनल शतक था। अंत में कप्तान जॉस बटलर ने सिर्फ 32 गेंदों पर 62 रन ठोक डाले और टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया।

Exit mobile version