भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्हें दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी मैदान पर देखने के लिए बेताब रहते हैं, अब अपने वनडे करियर के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं। टी20I और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके ये दोनों दिग्गज अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों के करियर का आखिरी विदेशी दौरा हो सकता है। टीम इंडिया इस साल अक्टूबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यही वह सीरीज हो सकती है जिसमें रोहित और विराट आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में विदेशी ज़मीन पर खेलते हुए नज़र आएंगे। हालांकि BCCI की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है .
फैंस के लिए भावुक कर देने वाली खबर, Rohit Sharma और Virat Kohli का आखिरी Australia दौरा?
By Juhi Singh
Published on:
