लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड से मिली 22 रनों की हार ने टीम इंडिया को न सिर्फ सीरीज में पीछे कर दिया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की रेस में भी नुकसान पहुंचाया। पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में अब इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है, और भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है।
Lords टेस्ट में हार के बाद Irfan Pathan का तीखा वार बोले, “वर्कलोड नहीं, जीत मायने रखती है”
By Juhi Singh
Published on:
