Punjab Kings के बाद Mumbai Falcons भी फाइनल में हारी Shreyas Iyer की कप्तानी में

By Juhi Singh

Published on:

10 दिन, दो फाइनल और टूटी उम्मीदें जी हाँ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर के लिए पिछले 10 दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। एक ऐसा खिलाड़ी जिसने हाल के वर्षों में अपनी बल्लेबाज़ी और नेतृत्व से लाखों दिल जीते, उसे लगातार दो फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहले आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए वह खिताब से चूके और अब मुंबई टी20 लीग में भी उनकी टीम सोबो मुंबई फालकन्स खिताब जीतने से चूक गई।

Exit mobile version