Virat Kohli ने भाई को सौंपा अपना गुरुग्राम वाला बंगला संभालने का काम, अफवाहों पर Vikas Kohli का जवाब

By Juhi Singh

Published on:

Virat Kohli Property

Virat Kohli Property: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले एक ऐसा कदम उठाया, जिससे सब हैरान रह गए। उन्होंने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में बने अपने आलीशान बंगले की जिम्मेदारी अपने बड़े भाई विकास कोहली को दे दी। जैसे ही ये खबर बाहर आई, सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगीं कि विराट ने ये बंगला अपने भाई के नाम कर दिया है। लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

Virat Kohli

Virat Kohli Property: विराट ने सिर्फ अपने भाई को “पावर ऑफ अटॉर्नी” दी

दरअसल, विराट ने सिर्फ अपने भाई को “पावर ऑफ अटॉर्नी” दी है मतलब ये कि अब जब विराट देश से बाहर रहते हैं, तो उनके भाई उनकी प्रॉपर्टी से जुड़ी चीजें देख सकेंगे। ये बस एक तरीका होता है जिससे कोई भरोसेमंद इंसान आपकी जगह प्रॉपर्टी या जरूरी काम संभाल सके। विराट फिलहाल अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ लंदन में रहते हैं, इसलिए भारत में हर बार आकर घर या जमीन-जायदाद से जुड़े काम संभालना उनके लिए आसान नहीं है। इसी वजह से उन्होंने ये जिम्मेदारी अपने भाई को दे दी।

Virat Kohli

विकास कोहली ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट

लेकिन जब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ये कह दिया कि विराट ने बंगला “भाई के नाम कर दिया”, तो विकास कोहली ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर सब साफ कर दिया। उन्होंने लिखा आजकल इतनी फर्जी खबरें फैलती हैं कि अब हैरानी भी नहीं होती। कुछ लोगों के पास वाकई बहुत फुर्सत है। शुभकामनाएं आप सबको। इस तरह उन्होंने साफ कर दिया कि विराट ने बंगला किसी को नहीं दिया, बस भरोसे के तौर पर भाई को संभालने के लिए कहा है।

Also Read: क्रिकेट फैंस के रोमांच में लगेगा तड़का, लांच होने जा रहा है नया ‘टेस्ट ट्वेंटी’ फॉर्मेट

Exit mobile version