PAK VS AUS: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से दी मात

By Ravi Mishra

Published on:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु हुए ओडीआई सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान के इस निर्णय को मिचेल स्टार्क ने सही साबित किया और शुरु में ही सईम अयूब को बोल्ड कर दिया।

एक बार फिर फ्लॉप हुए बाबर आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए। बाबर को एडम जैम्पा ने 37 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। जैम्पा ने बाबर को बोल्ड कर दिया। बाबर आजम लंबे अरसे से आउट ऑफ फॉर्म है। आज उन्हें एक अच्छा मौका मिला था। उन्हें बल्लेबाजी में शुरुआत भी मिल गई थी। लेकिन इसके बाद वो अपने इस अच्छे शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। बाबर ने पिछली बार अगस्त 2023 में कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था।

पैट कमिंस ने खेली मैच जिताऊ पारी

पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के टीम ने पाकिस्तान को 203 रनों पर ही समेट दिया। लगा की ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। लगातार अंतराल पर गिरते विकेट्स की वजह से ऑस्ट्रेलिया अपने ऊपर से प्रेशर को हटा ही नहीं सका। ऑस्ट्रेलिया के 155 रन पर 7 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने जिम्मा संभाला और अपनी टीम के लिए एक मैच जिताऊ पारी खेली। पैट कमिंस ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए।

3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने ली बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब देखना होगा की पाकिस्तान इस हार के बाद दूसरे ODI में कैसी टक्कर देगा।

Exit mobile version