आईपीएल 2025: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को शामिल करने की तैयारी में पंजाब किंग्स

By Anjali Maikhuri

Published on:

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रैंचाइज़ी ने अपने रिटेन किये गए खिलाड़ी और रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमे कुछ रिलीस ऐसे थे जिसने सबको शौक कर दिया उसमें ऋषभ पंत , श्रेयस अय्यर बड़े नाम है और अब पंजाब किंग्स श्रेयस और ऋषभ को अपनी टीम में शामिल करने की और देख रही है और इसका संकेत कोच रिकी पोंटिंग ने दिया है पंजाब किंग्स के नए मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के फ्रेंचाइजी की रणनीति और इस साल के अंत में होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए योजनाओं की रूपरेखा पर चर्चा की है।

सभी 10 फ्रेंचाइजी ने गुरुवार, 31 अक्तूबर को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की। पोंटिंग की देखरेख में पंजाब ने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन करने का फैसला किया। अब टीम सबसे ज्यादा पर्स राशि के साथ ऑक्शन में उतरेगी। उनके पर्स में फिलहाल 110.5 करोड़ रुपये हैं। पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन और भारत के अर्शदीप सिंह जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों को रिलीज कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में संजना गणेशन को दिए इंटरव्यू में पंजाब की एक नई टीम बनाने की मंशा को रोमांचक बताया। उन्होंने कहा- मैं एक नई शुरुआत के बारे में सबसे उत्साहित हूं। यह रिटेंशन लिस्ट से शुरू होता है। हमारी रणनीति स्पष्ट है। हम नीलामी में सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों और अब तक के सबसे बड़े पर्स के साथ प्रवेश कर रहे हैं, जिससे हमें एक ऑलराउंड टीम बनाने का मौका मिलेगा।’

पोंटिंग ने पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट के एक नए ब्रांड को अपनाने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया। पंजाब की टीम 2014 से आईपीएल प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा, ‘पंजाब किंग्स के साथ कुछ नए कोचिंग स्टाफ जुड़ गए हैं। मेरे लिए प्राथमिकता इस फ्रेंचाइजी को बदलना है। मैं चाहता हूं कि भविष्य में यह टीम बेहतर परिणाम दे। मैं चाहता हूं कि हम आईपीएल में सबसे मनोरंजक टीम बनें।’

उन्होंने केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने पर भी आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘कई रोमांचक खिलाड़ी उपलब्ध हैं। मैं कुछ गैर-भारतीय रिटेंशन से थोड़ा हैरान था। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत नीलामी में उतर रहे हैं और यहां तक कि केएल राहुल को रिलीज किए जाने को लेकर भी कुछ हद तक हैरान हूं। ऐसा लगता है कि कुछ फ्रेंचाइजी बड़े बदलाव का लक्ष्य बना रही हैं।’

Exit mobile version