IND W vs SA W : Under-19 Women’s T20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

By Juhi Singh

Published on:

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा। इस फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 82 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखकर साउथ अफ्रीका की टीम ने कुल 20 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को ढेर किया। भारत की ओर से जी त्रिसा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट चटकाए। शबनम शकील को एक विकेट मिला।

भारतीय बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

82 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने केवल एक विकेट खोकर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओपनर जी कामिनी 8 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन दूसरी ओपनर और टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जी त्रिसा ने 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही सानिका चालके ने 22 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

जी त्रिसा का रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में जी त्रिसा ने 7 मैचों में कुल 309 रन बनाए। उनका औसत 77.25 का रहा, और इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत की श्वेता सहरावत के पास था, जिन्होंने 2023 में 7 मैचों में 99 के औसत से 297 रन बनाए थे।

भारत की लगातार छठी जीत

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत दर्ज की, और टूर्नामेंट में अपने शानदार अभियान को समाप्त किया। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Exit mobile version