Virat Kohli और Rohit Sharma के सपोर्ट में उतरे England के पूर्व खिलाड़ी

By Juhi Singh

Published on:

चैंपियंस ट्रॉफी आने में अब कुछ ही दिन बचे है। लेकिन एक चीज़ जो चिंता का विषय बनी हुई है और वो है रोहित और विराट कोहली का हालिया फॉर्म। क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर क्रिकेट फैंस तक हर कोई इन दोनों खिलाडियों को ट्रोल करने में लगा हुआ है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इनके लिए सहानुभूति दिखाई है। पिटरसन ने कहा वे ‘रोबोट’ नहीं हैं. किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने अपने अच्छे दिनों में हमें किस तरह की खुशी प्रदान की है.

पीटरसन का ब्रिटिश मीडिया के साथ रिश्ता

पीटरसन से यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘यह अनुचित है. जिस खिलाड़ी ने इतने रन बनाये है उससे आप ऐसा कैसे कह सकते हैं कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए? हां, इस पर चर्चा हो सकती है लेकिन मैं समझता हूं वे इससे अधिक सम्मान के हकदार हैं.’ पीटरसन का ब्रिटिश मीडिया के साथ रिश्ता भी उतार-चढ़ाव भरा था और वह जानते हैं कि दोनों सितारे कैसा महसूस कर रहे होंगे.’

रोहित और विराट रोबोट नहीं हैं

इंग्लैंड के इस दिग्गज ने कहा कहा, ‘मेरे करियर में बिल्कुल वैसी ही चुनौतियां थीं, ऐसा होता है. रोहित और विराट रोबोट नहीं हैं. ऐसा नहीं हो सकता कि वे लगातार शतक बनाये. ऑस्ट्रेलिया दौरा खराब होने से क्या वे खराब खिलाड़ी बन गये है? नहीं, बिल्कुल नहीं.’ पीटरसन ने इस मौके पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मालिकों द्वारा इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में किए गए निवेश का स्वागत करते हुए इसे ‘इंग्लैंड और विश्व क्रिकेट के लिए अद्भुत’ करार दिया.

भारत क्रिकेट की दुनिया चलाता है

‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में मुंबई इंडियंस द्वारा ओवल इनविंसिबल्स में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स फ्रैंचाइजी में इतनी ही हिस्सेदारी खरीदी. लखनऊ सुपरजायंट्स इस फ्रेंचाइजी का संचालन लंकाशर के साथ करेगा. पीटरसन ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘भारत एक तरह से दुनिया भर में क्रिकेट का संचालन कर रहा है. आप अगर ऐसा नहीं सोचते है तो आप बेवकूफ हैं. भारत क्रिकेट की दुनिया चलाता है और कोई भी इसके खिलाफ बहस कर रहा है तो वह स्पष्ट रूप से भ्रमित है.’

Exit mobile version