बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर वनडे सीरीज़ में की शानदार वापसी

By Anjali Maikhuri

Published on:

कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में वापसी कर ली। इस जीत के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई। मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा और दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं थीं। श्रीलंका को जीत के लिए 249 रन बनाने थे लेकिन वे 232 पर ही ऑल आउट हो गए।

श्रीलंका की तरफ से जनिथ लियानगे ने 78 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा। आखिरी के तीन ओवर में श्रीलंका को सिर्फ 27 रन चाहिए थे और लियानगे ने 48वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मार दिया। इससे कोलंबो स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे लेकिन अगली ही गेंद पर लियानगे ने एक आसान कैच दे दिया जो मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया।

बांग्लादेश की जीत के असली हीरो रहे बाएं हाथ के स्पिनर तानवीर इस्लाम, जिन्होंने अपने करियर का सिर्फ दूसरा वनडे खेलते हुए पांच विकेट झटके। उन्होंने 39 रन देकर 5 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया। शुरुआत में उन्हें कुसल मेंडिस ने जमकर मारा था और सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था, लेकिन बाद में वही तानवीर ने उन्हें पवेलियन भेजा।

कप्तान मेहदी हसन मिराज़ और शमीम हुसैन ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और लगातार दबाव बनाते रहे। श्रीलंका की टीम शुरुआत में तेजी से रन बना रही थी लेकिन एक बार जब विकेट गिरने लगे तो पूरी टीम संभल नहीं पाई।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 248 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से तेज गेंदबाज़ असीथा फर्नांडो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए और बांग्लादेश को 46 ओवर के अंदर ही ऑल आउट कर दिया। वो अभी हाल ही में इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलकर लौटे हैं, और उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया।

मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने माना कि टीम से गलती हुई और उन्होंने कहा कि अब उन्हें तीसरे मुकाबले से पहले रणनीति पर दोबारा काम करना होगा। वहीं बांग्लादेश के कप्तान मेहदी ने अपनी टीम के जज्बे की तारीफ की और कहा कि ये युवा टीम है और इनके पास खोने को कुछ नहीं है, इसलिए वो हर मैच में पूरा जोर लगा रहे हैं।

अब तीसरा और आखिरी वनडे 8 जुलाई को खेला जाएगा, जो सीरीज़ का फैसला करेगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच भी होंगे। बांग्लादेश की ये जीत इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने मुश्किल हालात में वापसी कर दिखाई कि उनकी टीम में दम है।

Exit mobile version