बेंगलुरु टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी अनुष्का के साथ नजर आए।भारत को कल ही बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और शाम को कोहली अपनी पत्नी के साथ दिखे। दोनों ने मुंबई में एक खास पूजा में हिस्सा लिया और इस दौरान कपल काफी खुश और डांस करते नजर आए।
Virat Kohli and Anushka Sharma were spotted enjoying a beautiful evening at Krishna Das Kirtan in Mumbai! 🌟 Their presence adds a touch of spirituality to the event. #Kirtan #ViratKohli #AnushkaSharma pic.twitter.com/YsukIlfAko
— 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐓𝐡𝐫𝐢𝐥𝐥𝐬 🇮🇳 🏏 (@Cricket_Thrills) October 21, 2024
कोहली और अनुष्का का इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो रविवार शाम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दोनों एक भजन संध्या में दिखाई दे रहे हैं। अनुष्का सफेद सूट में हैं तो कोहली भी कैजुअल कपड़ों में सिर पर कैप लगाए हुए हैं। वीडियो में दोनों कृष्ण भक्ति में नजर आ रहे हैं। अनुष्का खुद भजन गाती दिखाई दे रही हैं। अनुष्का बेहद मस्ती में झूम रही हैं और उनके पास में लाल कैप पहने कोहली भी मुस्कुरा रहे हैं। दोनों भगवान की भक्ति में पूरी तरह से लीन और खोए हुए नजर आ रहे हैं।
कोहली और अनुष्का के पहले ही इस तरह कीर्तन में जाने के वीडियो सामने आए हैं। दोनों हाल ही में लंदन शिफ्ट हो गए हैं। ऐसे में अनुष्का का अचानक से भारत आना और कोहली के साथ कीर्तन अटैंड करना सरप्राइज की तरह है।
कोहली ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। कोहली ने 102 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली थी। उनसे शतक की उम्मीद थी लेकिन वह चूक गए थे। इसी के साथ उनके 81वें शतक का इंतजार भी बढ़ गया था। पुणे में 24 अक्तूबर से दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है। कोहली इस मैच में रन बरसाने की कोशिश करेंगे। उनकी कोशिश यहां बड़ी पारी खेल भारत को जीत दिलाने की होगी।