Women’s ODI World Cup: India और Pakistan मैच से पहले बड़ा विवाद, BCCI ने दिए सख़्त निर्देश

By Juhi Singh

Published on:

IND vs PAK

Women’s ODI World Cup इस समय भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का सबसे हाईलाइट मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाला है, जब भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच से पहले ही एक बड़ी ख़बर ने हलचल मचा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को साफ़ आदेश दिया है कि वे पाकिस्तान की खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएँगी।

BCCI का सख़्त आदेश

सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को स्पष्ट कर दिया है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखनी है। मैच से पहले और बाद में किसी भी तरह का हैंडशेक नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं, बोर्ड ने खिलाड़ियों को यह भी कहा है कि इस मामले में उन्हें किसी जुर्माने या आईसीसी की कार्रवाई की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि BCCI हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा। गौरतलब है कि हाल ही में पुरुष एशिया कप के दौरान भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली थी। उस टूर्नामेंट में भी भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ़ इनकार कर दिया था। यही सिलसिला अब महिला वर्ल्ड कप में भी जारी रहेगा। क्रिकेट से जुड़ी कई रिपोर्ट्स में इसे दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक और कूटनीतिक विवाद से जोड़ा जा रहा है।

Team India

कोलंबो में होगा बड़ा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी, क्योंकि दोनों टीमों का आमना-सामना हमेशा से ही खास माना जाता है। लेकिन इस बार बैट और बॉल के साथ-साथ खिलाड़ियों का आपसी व्यवहार भी चर्चा का बड़ा मुद्दा रहेगा। दिलचस्प बात यह है कि अगर दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुँचती हैं, तो वह मुकाबला भी कोलंबो में ही खेला जाएगा। ऐसे में यह साफ है कि फाइनल मैच के दौरान भी यही स्थिति बनी रहेगी। यानी दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच सिर्फ़ खेल ही होगा, लेकिन कोई आपसी गर्मजोशी या हैंडशेक दिखाई नहीं देगा।

Also Read: Trophy विवाद पर AB de Villiers ने रखी अपनी राय

Exit mobile version