Women’s ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 अब अपने सबसे रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के खत्म होने के साथ ही अब बारी है सेमीफाइनल की, जहां चारों दिग्गज टीमों के बीच फाइनल की टिकट के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। India, Australia, England और South Africa यही चार टीमें इस बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं,
जबकि पाकिस्तान पूरे टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम साबित हुई। 26 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच रद्द हुए मुकाबले के साथ ग्रुप स्टेज का अध्याय बंद हुआ और अब सबकी निगाहें 29 और 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों पर टिक गई हैं।
Women’s ODI World Cup 2025: पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका
Women’s ODI World Cup 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। ग्रुप स्टेज में जब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हुए थे, तब इंग्लैंड ने अफ्रीकी टीम को महज 69 रन पर ऑलआउट कर दिया था और मैच को एकतरफा अंदाज़ में जीत लिया था। यह दोनों टीमों का टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था, जिसने शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका को झटका दे दिया था। अब अफ्रीकी टीम के पास उस हार का बदला चुकाने का सुनहरा मौका है।
दूसरा सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा, और ये मुकाबला भी दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। ग्रुप स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पहले ही हो चुकी है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब कहानी अलग है। क्योंकि यह नॉकआउट का दौर है और यहां एक हार टीम को सीधे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि डीवाई पाटिल स्टेडियम पर उसका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। इस मैदान पर भारत ने ग्रुप स्टेज में दो मैच खेले।
एक जीता और एक रद्द हुआ। यानी, उसने इस मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं हारा। अगर भारतीय महिला टीम इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहती है, तो यह एक ऐतिहासिक पल होगा। भारत इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंचा था, और अब मौका है तीसरी बार इतिहास रचने का।
Also Read: India के खिलाफ Test Series के लिए South Africa की टीम घोषित, Temba Bavuma करेंगे कप्तानी
