जानिए विराट कोहली कैसे बने सबसे अमीर क्रिकेटर? इन तरीकों से कमाते हैं अंधाधुंध पैसा

By Rahul Singh Karki

Published on:

Virat Kohli Net Worth

Virat Kohli Net Worth: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली आज सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ग्लोबल ब्रांड बन चुके हैं। भले ही उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता और कमाई में कोई कमी नहीं आई है। यही वजह है कि आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे विराट को दुनियाभर से बधाई संदेश आ रहे हैं। इस खास मौके पर आइये आपको बताते हैं कि Virat Kohli Net Worth कितनी है और उनकी कमाई के तरीके क्या हैं?

Virat Kohli Net Worth: क्रिकेट और आईपीएल से करोड़ों की कमाई

Virat Kohli Net Worth

विराट कोहली की कुल नेट वर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया बीसीसीआई से मिलने वाली सालाना सैलरी है, जो करीब 7 करोड़ रुपए है। यह मैच फीस के अतिरिक्त है। इसके अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट उन्हें हर साल 21 करोड़ रुपए की कमाई देता है। यानी सिर्फ क्रिकेट से ही वो सालाना लगभग 30 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट से होता है सबसे ज्यादा फायदा

विराट की ब्रांड वैल्यू भारतीय क्रिकेट में सबसे ऊंची है। वह 30 से ज्यादा बड़े-बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं, जिनमें एमआरएफ, ऑडी, ब्लू स्टार, मिंत्रा और टू यम जैसे नाम शामिल हैं। वे कुछ समय पहले तक प्यूमा से भी जुड़े थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट एक एड कैंपेन के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। यही वजह है कि उनके विज्ञापन की कमाई क्रिकेट की सैलरी से कई गुना ज्यादा है।

बिजनेस और ब्रांड्स से बनाते हैं अलग पहचान

Virat Anushka News

विराट कोहली एक बिजनेस माइंडेड पर्सन भी हैं। उनका खुद का फैशन ब्रांड WROGN युवाओं में काफी पॉपुलर है। इसके अलावा, उन्होंने प्यूमा के साथ मिलकर One8 नाम का स्पोर्ट्सवियर ब्रांड लॉन्च किया है। साथ ही उनके One8 Commune नाम से दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता जैसे शहरों में रेस्टोरेंट्स भी हैं, जिनसे उनका सालाना करोड़ों का टर्नओवर होता है।

फिटनेस, स्पोर्ट्स और स्टार्टअप्स में बड़े निवेश

Virat Kohli Birthday special

विराट कोहली फिटनेस के प्रति अपनी दीवानगी के लिए मशहूर हैं। उनका अपना जिम ब्रांड Chisel Fitness भी है, जिसमें उन्होंने करीब 90 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा वह FC Goa (फुटबॉल क्लब), UAE Royals (टेनिस टीम) और Bengaluru Yodhas (Pro Wrestling Team) के को-ओनर भी हैं। विराट ने कई स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है, जिनमें Digit Insurance, Rage Coffee, और Blue Tribe Foods जैसी कंपनियाँ शामिल हैं। इन सभी से उन्हें सालाना भारी मुनाफा होता है।

Also Read: 37 साल के हुए विराट, देखिए 6 रिकॉर्ड जो उनको बनाते हैं किंग कोहली

Exit mobile version