37 साल के हुए विराट, देखिए 6 रिकॉर्ड जो उनको बनाते हैं किंग कोहली

By Rahul Singh Karki

Published on:

Virat Kohli Birthday Special

Virat Kohli Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 2025 को जन्मे कोहली ने अपने शानदार करियर में क्रिकेट जगत में ऐसी छाप छोड़ी है, जिसे मिटाना बेहद मुश्किल है। भले ही विराट अब केवल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हों, लेकिन उनका स्टारडम और फैंस का प्यार आज भी बरकरार है।

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा और फिर टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया, लेकिन उनके नाम जो रिकॉर्ड हैं, वह हमेशा उन्हें किंग कोहली बनाकर रखेंगे। आइए, उनके जन्मदिन पर नज़र डालते हैं उन 6 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स पर, जो बताते हैं कि विराट क्यों खास हैं।

Virat Kohli 37th Birthday

Virat Kohli Birthday Special :

1. वनडे में सबसे तेज़ 14,000 रन
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फरवरी 2025 में अपने 287वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही वे सबसे तेज़ 8,000, 9,000, 10,000, 11,000, 12,000 और 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं।

2. तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है। इनमें से टेस्ट में 3, वनडे में 11 और टी20 फॉर्मेट में 7 अवॉर्ड शामिल हैं। यह उपलब्धि उन्हें ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर्स में सबसे आगे खड़ा करती है।

Virat Kohli Birthday Special

3. वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 305 मैचों में उन्होंने 51 शतक और 75 फिफ्टी जड़ी हैं, और 14,000+ रन बनाए हैं। यह आंकड़े यही साबित करते हैं कि chase master सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक युग है।

4. विश्व कप डेब्यू में शतक
2011 विश्व कप में अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाकर कोहली उस समय पहले भारतीय बने जिन्होंने वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाया। यह उनकी बड़े मंच पर मानसिक मजबूती का शुरुआती सबूत था।

Happy Birthday Virat

5. बतौर भारतीय कप्तान 213 मैच
विराट कोहली ने कप्तान के रूप में सभी फॉर्मेट मिलाकर कुल 213 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया। वह भारत के सबसे सफल और आक्रामक कप्तानों में गिने जाते हैं। उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी (332) हैं।

6. सबसे तेज़ 4000 टेस्ट रन बतौर कप्तान
2018 में कोहली ने सिर्फ 65 पारियों में 4000 टेस्ट रन पूरे किए और यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ब्रायन लारा को यह मील का पत्थर हासिल करने में 71 पारियां लगी थीं।

Also Read: ‘बेवफा हैं विराट कोहली!’, अनुष्का शर्मा ने रिएक्शन से क्रिकेट जगत में आया भूचाल

Exit mobile version