New Zealand के ख़िलाफ़ शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के घर आई नई Trophy

By Anjali Maikhuri

Published on:

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को भले ही हार का सामन करना पड़ा हो लेकिन इस मुकाबले में फिर सरफ़राज़ खान का बल्ला जमकर चला मुकाबले के दूसरी इनिंग्स में सरफ़राज़ खान ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए पहला शतक जड़ा और आज यानी 22 अक्टूबर को सरफ़राज़ खान का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्हें उनके जीवन का सबसे बड़ा तौफा मिला है घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के बाद भारतीय टीम में अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लेने वाले सरफराज खान के घर खुशियों आई हैं उनकी वाइफ ने बेटे को जनम दिया है

अपने जन्मदिन से एक रात पहले यानी 21 अक्टूबर 2024 की रात को सरफराज खान की वाइफ रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया। पिता बनने की खुशी सरफराज खान ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए शेयर की।

सरफ़राज़ खान का जीवन बहुत स्ट्रगल भरा रहा है मगर उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने उनका हर समय साथ दिया। हाल ही में पिता बनने के बाद सरफराज खान आज यानी 22 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सरफराज खान का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। सरफराज खान को बचपने से ही क्रिकेट में रुचि थी और वह रणजी ट्रॉफी खेलते थे।

2015 में आरसीबी ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था।राजकोट के मैदान पर 15 फरवरी को सरफराज ने डेब्यू किया और एक खास मुकाम भी हासिल किया। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही पहली पारी में 62 रन बनाए, लेकिन बदकिस्मती से वह रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 68 रन की नाबाद पारी खेली।

सरफराज के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58 की औसत से 350 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 150 रहा है और इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं।

Exit mobile version