Team India Squad vs Australia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Australia tour के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे में टीम इंडिया के कप्तानी पूरी तरह बदल दी गई हैं. वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे. वहीं टी20 में जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और गिल उपकप्तान के तौर पर शामिल रहेंगे.
Team India Squad vs Australia: वनडे में गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुभमन गिल अब टेस्ट के साथ-साथ वनडे टीम की भी कमान संभालेंगे. इस बदलाव के साथ ही यह भी तय हो गया कि रोहित शर्मा अब बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे. रोहित को दिसंबर 2021 के बाद पहली बार बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम में चुना गया है.
इस दौरे में सबसे बड़ी खुशी फैंस के लिए यह रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की वनडे टीम में वापसी हो गई है. दोनों दिग्गजों ने भारत के लिए आखिरी बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी, जहां भारत ने खिताब जीता था. लगभग 7 महीने बाद दोनों खिलाड़ी एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे.
बुमराह, पंत और पंड्या बाहर
सेलेक्शन कमेटी ने जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया है. वह फिलहाल वेस्टइंडीज सीरीज में व्यस्त हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के चलते बाहर हैं. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी चोटिल होने के कारण इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. यह सीरीज खास इसलिए भी है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलने उतरेगा. साथ ही दिसंबर 2020 के बाद टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे सीरीज खेलेगी.
Team India Squad vs Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपकर), यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
Also Read: IND vs WI: India ने West Indies को रौंदा, पहले Test में पारी और 140 रनों से मिली बड़ी जीत