Team India Squad for Australia Tour: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ICC T20 World Cup 2026 खेला जाना है। इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, 12 जून से ICC Women’s T20 World Cup भी खेला जाना है। मगर इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां भारतीय महिला टीम तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इसी बीच बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय महिला टेस्ट टीम का ऐलान भी कर दिया है।
Team India Squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां उसे वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है। बोर्ड ने पहले ही वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी थी, जबकि अब एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी स्क्वाड सामने आ गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मुकाबला पर्थ में 6 से 9 मार्च 2026 तक खेला जाएगा। इस मैच में स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी।
मिलीजुली है टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला है। ऋचा घोष, उमा छेत्री, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे खिलाड़ियों से टीम को मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर और स्नेह राणा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर होगी।
इस दौरे से पहले वनडे और टी20 टीम में भी बदलाव किया गया है। विकेटकीपर जी. कमलिनी को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह उमा छेत्री को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं का यह फैसला टीम संयोजन को और संतुलित बनाने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
बीसीसीआई द्वारा घोषित भारतीय महिला टेस्ट टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, उमा छेत्री, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और सयाली सतघरे शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय महिला टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारी को परखने का बड़ा मौका होगा।
Also Read: हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, पूर्व क्रिकेटर पर उठाई उंगली और जमकर सुनाई खरी खोटी
