Team India Shameful Record: भारत ने रांची में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर जीत तो हासिल कर ली, लेकिन इस जीत के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, जो वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। टीम इंडिया ने 350 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था, फिर भी मुकाबला आखिरी ओवर तक खिंच गया, जिससे एक समय पर सभी भारतीय फैंस की जान हलक पर आ गई थी।
Team India Shameful Record: भारत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने सिर्फ 11 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। पावरप्ले में हर्षित राणा ने दो विकेट झटके, जबकि अर्शदीप ने एक सफलता हासिल की। मैच यहीं खत्म होता दिख रहा था, लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की और 49.2 ओवर में 332 रन ठोक दिए। वे जीत से सिर्फ कुछ क़दम दूर रह गए और आख़िर में ऑलआउट हो गए।
यही वह पल था जहाँ टीम इंडिया ने एक अजीब और शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने 350+ के टारगेट का बचाव करते हुए विपक्षी टीम के शुरुआती तीन विकेट 15 रन से कम पर ले लिए, फिर भी विपक्षी टीम 300 रन से ज्यादा बना गई। वनडे क्रिकेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। गेंदबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी बढ़त में नहीं बदल सके, और यह टीम के लिए चिंताजनक संकेत है।
बेहद खराब गेंदबाजी
गेंदबाज़ी आंकड़ों पर नजर डालें तो तस्वीर और भी खराब दिखती है। हर भारतीय गेंदबाज की इकॉनमी 6 से ऊपर रही। अर्शदीप: 10 ओवर में 64 रन, 2 विकेट, हर्षित राणा: 10 ओवर में 65 रन, 3 विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा: 7.2 ओवर में 48 रन, 1 विकेट, कुलदीप यादव: 10 ओवर में 68 रन, 4 विकेट, वहीं जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर कोई विकेट नहीं ले सके।
बड़ी बात ये है कि यह समस्या आगे मुश्किलें खड़ी कर सकती है। तेज गेंदबाजी यूनिट में अनुभव की कमी साफ दिखी। बुमराह और सिराज जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं थे और उनकी गैर मौजूदगी टीम को भारी पड़ी। आने वाले मैचों में इन युवा गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।
Also Read: जीतने के बाद भी Sunil Gavaskar ने लगाईं भारतीय टीम को फटकार
