श्रेयस अय्यर की चोट पर सूर्यकुमार यादव ने दी बड़ी अपडेट, डिटेल में बताई पूरी स्थिति

By Rahul Singh Karki

Published on:

Suryakumar Yadav update on Shreyas

Suryakumar Yadav update on Shreyas: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर गंभीर चोट का शिकार हो गए थे। फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते वक्त उन्हें पसलियों में गहरी चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज खतरे से बाहर हैं। उनकी चोट को लेकर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी अपडेट दी है।

सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

Suryakumar Yadav update on Shreyas

सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अय्यर की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “हमने श्रेयस से बात की है। जब चोट लगी थी, तो मैंने उसी दिन उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन उनके पास नहीं था। फिर मैंने टीम के फिजियो कमलेश जैन से बात की। उन्होंने बताया कि श्रेयस स्टेबल हैं। शुरुआत में हालत थोड़ी गंभीर थी, लेकिन अब वह फोन पर रिप्लाई कर रहे हैं। इसका मतलब है कि सब कुछ कंट्रोल में है। डॉक्टर भी लगातार उनके साथ हैं।”

स्टेबल हैं श्रेयस!

Shreyas Iyer Injury Update

सूर्या ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने फिलहाल श्रेयस को कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “वह अब सभी से बात कर रहे हैं, जो अच्छी बात है। हम डॉक्टर नहीं हैं, लेकिन जब उन्होंने कैच पकड़ा, तो हमें लगा कि चोट मामूली है। बाद में पता चला कि इंजरी थोड़ी गंभीर थी। उन्हें फिर स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया, जिन्होंने जांच के बाद बताया कि थोड़ा समय लगेगा, लेकिन चिंता की बात नहीं है।”

Shreyas Iyer Injury Update

भारतीय टी20 कप्तान ने आगे कहा, “डॉक्टर, फिजियो और BCCI पूरी तरह उनके साथ हैं। जो भी हुआ बहुत अनफॉर्चूनेट था। ऐसा बहुत रेयर होता है, लेकिन श्रेयस भी तो रेयर ही है। रेयर टैलेंट के साथ ही रेयर होता है, लेकिन ठीक है भगवान ने साथ दिया। सब अच्छा है। BCCI पूरा सपोर्ट कर रहा है। वह जल्दी रिकवर हो जाएंगे और फिर हम साथ ही लेके जाएंगे उनको घर।”

Also Read: India के खिलाफ Test Series के लिए South Africa की टीम घोषित, Temba Bavuma करेंगे कप्तानी

Exit mobile version