टीम इंडिया को ले डूबेंगे ‘एक्सपेरिमेंट’? ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन दांव पर लगाया टी20 वर्ल्ड कप

By Rahul Singh Karki

Published on:

Suryakumar Yadav Captaincy

Suryakumar Yadav Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20I सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण 4.5 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया। इससे पहले भारत ने सीरीज का दूसरा मैच हारने के बाद तीसरा और चौथा मुकाबला अपने नाम किया था। वहीं, पहला टी20I भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। ऐसे में भारत ने यह सीरीज 2 – 1 से अपने नाम कर ली और सूर्यकुमार यादव का बतौर T20I कप्तान अजेय रहने का रिकॉर्ड जारी है।

Suryakumar Yadav Captaincy: जारी है सूर्या का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav Captaincy

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और तब से भारत ने अब तक एक भी टी20I सीरीज नहीं गंवाई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड को हराया। इतना ही नहीं युवा खिलाड़ियों के साथ एशिया कप 2025 का ख़िताब भी अपने नाम किया।

Suryakumar Yadav Captaincy

मगर इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव और टीम मैनजमेंट के कुछ फैसले सवालों के घेरे में आ गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 लगभग 100 दिन दूर है। ऐसे में उम्मीद थी कि भारत अपनी शानदार फॉर्म को बरक़रार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी अपनी वही प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारेगी, क्योंकि स्क्वाड में भी कोई बदलाव नहीं था। मगर कप्तान सूर्या और टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में ऐसी उथल पुथल मचाई की हर कोई हैरान रह गया। कभी संजू बैटिंग आर्डर में ऊपर आते तो कभी शिवम दुबे, लेफ्ट हैंड – राइट हैंड कॉम्बिनेशन का भी उन्होंने मजाक बनाकर रख दिया। इसके अलावा कभी अर्शदीप सिंह को ड्रॉप कर दिया जाता तो कभी हर्षित राणा को।

टीम इंडिया को ले डूबेंगे एक्सपेरिमेंट

Suryakumar Yadav Captaincy

जब इन अजीबो गरीब बदलावों के बारे में सवाल किये गए तो इसे एक्सपेरिमेंट का नाम दे दिया गया। मैनेजमेंट के कहा कि वो वर्ल्ड कप के लिए हर तरह से तैयार रहना चाहते हैं और इसी वजह से ये बदलाव किये जा रहे हैं। मगर यहाँ पर सीधी सी बात ये है जो चीज ख़राब ही नहीं है, उसे ठीक क्यों करना है।

भारत जब पिछली 6 बाइलेट्रल टी20 सीरीज से अपराजित है, और सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं, तो ये बदलाव क्यों किये जा रहे हैं। हालाँकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भी जीत ली, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में हमें क्या बदलाव देखने को मिलते हैं और इन एक्सपेरिमेंट से खिलाड़ियों की लय बिगाड़ने के अलावा टीम मैनजमेंट को क्या हासिल हुआ।

Also Read: एशेज 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उतारी बूढी फौज, 15 में से 14 खिलाड़ियों की उम्र 30 के पार

Exit mobile version