आंखों में इंफेक्शन के बावजूद दिखाया जिगरा, विदेशी धरती पर ठोका यादगार शतक

By Rahul Singh Karki

Updated on:

Shai Hope Century

Shai Hope Century: न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई वेस्टइंडीज टीम टी20 और वनडे के बाद इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, मैच की अंतिम पारी में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ ने जिस जुझारूपन का परिचय दिया, उसने सभी का दिल जीत लिया है। आंखों में इंफेक्शन होने के बावजूद उन्होंने टीम के लिए मैदान पर उतरकर शानदार शतक जमाया है, जिसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।

Shai Hope Century: मुश्किल में वेस्टइंडीज

Shai Hope Century

न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 531 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। लेकिन कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 74 रनों पर ही चार बड़े विकेट गिर गए। इसी कठिन परिस्थिति में चौथे नंबर पर आए शाई होप ने मोर्चा संभाला। तीसरे दिन आंखों में एलर्जी के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था, लेकिन चौथे दिन टीम की हालत देखकर उन्होंने चश्मा पहनकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और डटकर विपक्षी गेंदबाज़ों का सामना किया।

होप ने जमाया शतक

Shai Hope Century

होप ने एक छोर थामे रखा और 139 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा। खास बात यह रही कि पहली पारी में भी उन्होंने 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, हालांकि उनकी पूरी टीम 167 पर सिमट गई थी।

Shai Hope Century

आपको बता दें कि शाई होप का यह साल शानदार प्रदर्शन से भरा रहा। न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में भी उन्होंने शतक जड़ा था। इससे पहले भारत दौरे पर एक टेस्ट शतक बनाया। टी20 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने का कमाल किया, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में भी तीन अंकों की पारी खेली। साल 2025 में अब तक होप 1600 से अधिक इंटरनेशनल रन बना चुके हैं और लगातार अपनी क्लास का प्रमाण दे रहे हैं।

Read Also: Matthew Hayden की बेटी ने Joe Root के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलियाई शतक पर दी परफेक्ट Response

Exit mobile version