Rohit Sharma Golden Duck: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब Rohit Sharma बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हजारों दर्शक हिटमैन की एक और बड़ी पारी देखने पहुंचे थे, खासकर पिछले मैच में 155 रन की धमाकेदार इनिंग के बाद उम्मीदें और भी ज्यादा थीं। लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल उलटी रही और रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए।
Rohit Sharma Golden Duck: पहली गेंद पर ढेर हिटमैन
उत्तराखंड की ओर से पारी का पहला ओवर देवेंद्र सिंह बोरा ने डाला। ओवर की शुरुआती पांच गेंदें अंगकृष रघुवंशी ने खेलीं और आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को स्ट्राइक मिली। बोरा ने यहां साफ रणनीति बनाई और रोहित को शॉर्ट पिच गेंद डाल दी, ताकि वह अपने पसंदीदा पुल शॉट के लिए उकसाए जा सकें। हिटमैन जाल में फंस गए और पुल शॉट खेलने की कोशिश कर बैठे, लेकिन टाइमिंग बिल्कुल सही नहीं बैठी।
गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगकर सीधे फाइन लेग पर खड़े जगमोहन नगरकोटी के पास चली गई। कैच आसान नहीं था और नगरकोटी से एक बार गेंद फंबल भी हुई, लेकिन उन्होंने शानदार रिकवरी करते हुए कैच पूरा कर लिया। इस तरह रोहित शर्मा का पुल शॉट ही उनके आउट होने की वजह बन गया और स्टेडियम में मौजूद फैंस को गहरा झटका लगा।
मुश्किल में फंसी मुंबई
रोहित के आउट होने के बाद मुंबई की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। अंगकृष रघुवंशी भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 20 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। इसके बाद पारी को संभालने की जिम्मेदारी सरफराज खान और मुशीर खान ने उठाई। दोनों भाई अच्छी लय में नजर आए और मुंबई को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए दोनों न्र अपने अर्धशतक पूरे कर लिए।
Also Read: रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड के नए हेडकोच? इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दिए संकेत
