Rishabh Pant Injured: इंडिया A और साउथ अफ्रीका A के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच से टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। तीसरे दिन के खेल में पंत तीन अलग-अलग गेंदों पर चोटिल हुए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
Rishabh Pant Injured: 3 गेंदों पर लगी 3 चोट
दरअसल, इंडिया A की दूसरी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका A के तेज गेंदबाज त्शेपो मोरेकी की गेंदों ने पंत को लगातार परेशान किया। पहले एक बाउंसर उनके हेलमेट पर जा लगी और वे औंधें मुंह जमीन पर गिर पड़े। इसके कुछ ही देर बाद दूसरी गेंद उनकी बाईं कोहनी पर लगी। दर्द के बावजूद पंत बल्लेबाजी जारी रखते रहे, लेकिन जब मोरेकी की तीसरी गेंद उनके पेट पर जा लगी तो दर्द उनकी सहन शक्ति से बाहर हो गया और वे रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। तब तक उन्होंने 22 गेंदों पर 17 रन बनाए थे, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था।
चोट ने बढ़ाई चिंता
इस मुकाबले की पहली पारी में पंत ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। ऐसे में दूसरी पारी में उनसे बड़ी इनिंग की उम्मीद थी, लेकिन अब उनकी ताजा चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है और पंत की फिटनेस उस सीरीज के लिए बेहद अहम है। हालाँकि, उम्मीद की जा रही है कि पंत की चोट ज्यादा गंभीर न हो और वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बिना किसी परेशानी के हिस्सा ले सके।
Also Read: Prateeka Rawal के liye ICC Rule के खिलाफ गए Jay Shah
