IPL ऑक्शन से PSL को हुआ नुकसान, रातों – रात 11 विदेशी खिलाड़ियों ने बदली टीम

By Rahul Singh Karki

Published on:

PSL Players Joined IPL

PSL Players Joined IPL: आईपीएल 2026 का ऑक्शन खत्म होते-होते पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग गया है और वजह है पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)। दरअसल, इस बार ऐसे कई खिलाड़ी IPL में बिक गए हैं, जो अब तक PSL टीमों का हिस्सा थे। नतीजा ये कि PSL को एक साथ 11 विदेशी खिलाड़ियों का नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें से 10 खिलाड़ी IPL 2026 के ऑक्शन में बिके, जबकि एक खिलाड़ी को पहले ही एक IPL फ्रेंचाइजी ने रिटेन कर लिया था। इन सभी खिलाड़ियों पर IPL टीमों ने कुल मिलाकर करीब 27.3 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

PSL Players Joined IPL: इन खिलाड़ियों ने छोड़ी PSL

PSL Players Joined IPL

अब जरा उन नामों पर नजर डालते हैं, जो PSL छोड़कर IPL में खेलते दिखेंगे। इस लिस्ट में फिन एलेन, जेसन होल्डर, टिम सीफर्ट, मैथ्यू शॉर्ट, अकील होसेन, काइल जैमीसन, ल्यूक वुड, एडम मिल्न, जॉर्डन कॉक्स, बेन ड्वारशुइस और मिचेल ओवन शामिल हैं। मिचेल ओवन को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में पहले ही रिटेन कर लिया था, जबकि बाकी सभी खिलाड़ी IPL 2026 के ऑक्शन में बिके हैं। अब ये सभी खिलाड़ी PSL के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे।

PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले फिन एलेन अब IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में दिखेंगे। KKR ने उन्हें 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा। इस्लामाबाद यूनाइटेड के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वहीं, कराची किंग्स का हिस्सा रहे टिम सीफर्ट भी अब KKR के लिए IPL खेलेंगे, जिन्हें 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

इन खिलाड़ियों की भी IPL में एंट्री

PSL Players Joined IPL

मैथ्यू शॉर्ट, जो PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड से खेलते थे, अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन चुके हैं। CSK ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के अकील होसेन को भी CSK ने 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। इसी टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

पेशावर जाल्मी के ल्यूक वुड अब गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे, जिन्होंने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा। कराची किंग्स के एडम मिल्न को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इसके अलावा इस्लामाबाद यूनाइटेड के जॉर्डन कॉक्स को RCB ने 75 लाख में खरीदा, जबकि बेन ड्वारशुइस पर पंजाब किंग्स ने 4.40 करोड़ रुपये खर्च किए।

PSL Players Joined IPL

सबसे दिलचस्प बात ये है कि IPL और PSL दोनों के अगले सीजन की शुरुआत एक ही तारीख, यानी 26 मार्च से होने वाली है। ऐसे में खिलाड़ियों के पास ज्यादा विकल्प नहीं है और ज्यादातर खिलाड़ी IPL को ही प्राथमिकता देंगे। आखिर IPL दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा पैसा देने वाली T20 लीग जो है। यही वजह है कि PSL को इस बार खिलाड़ियों के मोर्चे पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

Also Read: Yashasvi Jaiswal SMAT मैच के बाद Hospital में भर्ती, Acute Gastroenteritis के लिए हुआ सीटी स्कैन

Exit mobile version