PCB Rejected NOCs: एशिया कप 2025 में भारत से लगातार तीन बार करारी हार झेलने के बाद Pakistan क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा कदम उठाया है। फाइनल में पांच विकेट से शिकस्त खाने और टूर्नामेंट हाथ से निकल जाने के बाद बोर्ड ने अपने ही खिलाड़ियों को सजा दी है। PCB ने अपने सभी खिलाड़ियों के विदेशी T20 लीग में खेलने के लिए जारी किए गए NOC को तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया है।
PCB Rejected NOCs: बड़े खिलाड़ियों पर गिरी गाज
पीसीबी के इस फैसले का सीधा असर Pakistan के कई दिग्गज खिलाड़ियों पर पड़ा है। बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिज़वान और फहीम अशरफ जैसे नामी खिलाड़ी इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) खेलने वाले थे। इतना ही नहीं, नसीम शाह, सैम अयूब और फखर जमन समेत 16 खिलाड़ी यूएई में 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे ILT20 ऑक्शन में रजिस्टर्ड थे। लेकिन NOC रद्द होने के बाद इन सभी खिलाड़ियों की विदेशी लीग खेलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देने की नसीहत
पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने 29 सितंबर को खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स को नोटिस जारी कर यह आदेश सुनाया। बोर्ड का कहना है कि अब खिलाड़ी विदेशी लीग की जगह अपने घरेलू टूर्नामेंट्स, खासकर कायदे-ए-आजम ट्रॉफी पर ध्यान दें। यह Pakistan का सबसे प्रतिष्ठित फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है, जो अक्टूबर से शुरू होगा। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह NOC सस्पेंशन कब तक रहेगा और भविष्य में इस पर फिर से विचार कब होगा।
भारत से हार और ट्रॉफी विवाद ने बढ़ाई किरकिरी
दरअसल पीसीबी की यह कार्रवाई एशिया कप में भारत से लगातार तीन हार मिलने के बाद हुई है। हरी जर्सी वाली टीम को ग्रुप स्टेज में 7 विकेट, सुपर-4 में 6 विकेट और फाइनल में 5 विकेट से शिकस्त मिली। हार के बाद तो शर्मिंदगी और बढ़ गई जब पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और PCB प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
Also Read: Pakistan की खोखली धमकी, कहा ‘भारत के साथ कभी नहीं खेलेंगे Cricket’