रवि शास्त्री बनेंगे इंग्लैंड के नए हेडकोच? इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने दिए संकेत

By Rahul Singh Karki

Published on:

Monty Panesar Statement on Ravi Shastri

Monty Panesar Statement on Ravi Shastri : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की बीच एशेज सीरीज अभी भी जारी है। एशेज के अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच को जीत लिया है और सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम के इस खराब प्रदर्शन के चलते अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने रवि बिष्ट के यूट्यूब चैनल पर बड़ा सुझाव देते हुए कहा कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला मुख्य कोच बनाया जाना चाहिए।

Monty Panesar Statement on Ravi Shastri : क्या बोले मोंटी पनेसर?

Monty Panesar Statement on Ravi Shastri

पत्रकार रवि बिष्ट के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मोंटी पनेसर ने कहा कि इंग्लैंड को ऐसे कोच की तलाश करनी चाहिए, जो ऑस्ट्रेलिया को उनके ही होम ग्राउंड में हराने का अनुभव और आत्मविश्वास रखता हो। पनेसर के मुताबिक, सवाल यह है कि कौन ऐसा व्यक्ति है, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम की मानसिक और रणनीतिक कमजोरियों को समझता हो और उनका सही तरीके से फायदा उठा सके। इस लिए उन्होंने रवि शास्त्री का नाम सबसे सूटेबल बताया।

रवि शास्त्री का ऑस्ट्रेलिया में दमदार रिकॉर्ड

Monty Panesar Statement on Ravi Shastri

पनेसर का यह सुझाव पूरी तरह रवि शास्त्री के कोचिंग रिकॉर्ड को धियान में रखते हुए दिया। शास्त्री के अंडर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था। भारत ने पहली बार 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की और इसके बाद 2020-21 में भी शास्त्री की कोचिंग में भारत दुबारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। इन सफलताओं ने शास्त्री को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलाने वाले कोच के रूप में अलग पहचान दिलाई।

मैकुलम के कोच बने के बाद इंग्लैंड का रिकॉर्ड

Monty Panesar Statement on Ravi Shastri

ब्रेंडन मैकुलम को मई 2022 में इंग्लैंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। जब टीम को एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से करारी हार झेलनी पड़ी थी। कोच बनने के बाद मैकुलम ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर टीम की रणनीति और खेलने के अंदाज में बड़े बदलाव किए। इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम के मुख्य कोच बनने के बाद से कुल 44 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25 मैच जीते हैं, 17 हारे हैं और 2 ड्रॉ रहे हैं।

ALSO READ : CSK के नए स्टार प्रशांत वीर ने दिखाया दम, पहले ही मैच में गेंद से किया कमाल

Exit mobile version