‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी को BCCI का अल्टीमेटम, ICC के पास दर्ज होगी शिकायत

By Rahul Singh Karki

Published on:

Mohsin Naqvi Asia Cup trophy

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई और परिणाम वही आया, जो दोनों पड़ोसी देशों के बीच पिछले दो मुकाबलों का रहा। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी देकर चैंपियन का खिताब जीता।

लेकिन जीत के बाद Team India ने ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया। नियमों के अनुसार विजेता टीम को ट्रॉफी ACC अध्यक्ष ही देता है, लेकिन मौजूदा भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों के चलते भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया।

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: मोहसिन नकवी ने की घटिया हरकत

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy

मोहसिन नकवी सिर्फ ACC अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पाकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं। ऐसे में BCCI ने नकवी की बजाय अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट के हाथों Team India को ट्रॉफी दिलाने की कोशिश की। लेकिन नकवी ने इसे अनदेखा किया और रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रॉफी और मेडल अपने साथ होटल लेकर चले गए। भारतीय टीम ने अंत में बिना ट्रॉफी के जीत का सेलिब्रेशन किया और तस्वीरें खिंचवाई।

BCCI ने दिया अल्टीमेटम

Team India

BCCI अब इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है। सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि Mohsin Naqvi को ट्रॉफी जल्द से जल्द लौटाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो BCCI नवंबर में दुबई में होने वाली ICC की कॉन्फ्रेंस में शिकायत दर्ज कराएगा। इसका मतलब है कि मोहसिन नकवी के पास अक्टूबर तक ट्रॉफी लौटाने का समय है।

मैच की बात करें तो यह काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को 20 ओवर में 146 रन पर रोक दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 147 रन का लक्ष्य 20वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप की ट्रॉफी 9वीं बार अपने नाम की, लेकिन अब ट्रॉफी का विवाद सुर्खियों में आ गया है।

Also Read: Asia Cup 2025: Team India ने Pakistan को हराकर जीता खिताब, Tilak Varma और Kuldeep Yadav बने हीरो

Exit mobile version