मुस्तफिजुर रहमान के सवाल पर भड़क उठा अफगानिस्तान का खिलाड़ी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया करारा जवाब

By Rahul Singh Karki

Published on:

Mohammad Nabi on Mustafizur Rahman

Mohammad Nabi on Mustafizur Rahman: अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर Mohammad Nabi इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 19 साल के बेटे हसन ईसाखिल के साथ एक ही टीम से खेलते हुए इतिहास रच दिया था। बाप-बेटे की यह जोड़ी Bangladesh Premier League में नोआखाली एक्सप्रेस के लिए खेल रही है, जो क्रिकेट जगत के लिए अपने आप में एक खास पल है।

लेकिन इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद जब मोहम्मद नबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो माहौल अचानक गरमा गया। दरअसल उनसे बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को आईपीएल से बाहर किए जाने को लेकर सवाल पूछा गया। पत्रकार के सवाल सुनते ही नबी साफ तौर पर नाराज नजर आए और उन्होंने बिना घुमाए-फिराए जवाब दे दिया।

Mohammad Nabi on Mustafizur Rahman: मुस्तफिजुर से जुड़े सवाल पर दिया जवाब

Mohammad Nabi on Mustafizur Rahman

नबी ने तीखे अंदाज में कहा कि मुस्तफिजुर रहमान के मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह सवाल उनसे जुड़ा ही नहीं है, तो वे इसका जवाब क्यों दें। उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

गौरतलब है कि भारत में हुए घटनाक्रमों के बाद Board of Control for Cricket in India ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का फैसला लिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबलों को भारत से बाहर कराने की मांग की थी, लेकिन International Cricket Council ने इस मांग को खारिज कर दिया। आईसीसी ने साफ कहा कि बांग्लादेश को अपने मैच तय शेड्यूल के अनुसार ही खेलने होंगे।

बदले जाएंगे बांग्लादेश के वेन्यू

Mohammad Nabi on Mustafizur Rahman

हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स में यह जरूर कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के वेन्यू बदले जा सकते हैं, लेकिन उन्हें श्रीलंका शिफ्ट नहीं किया जाएगा। संभावना है कि मैचों को कोलकाता और मुंबई की जगह चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में कराया जाए।

मैदान की बात करें तो मोहम्मद नबी हाल ही में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अपने बेटे के साथ बल्लेबाजी करते हुए भी चर्चा में आए थे। उस मैच में नबी ने 17 रन बनाए और बेटे हसन के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की, जो नोआखाली एक्सप्रेस के लिए इस विकेट पर टी20 की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई।

Mohammad Nabi on Mustafizur Rahman

वहीं, हसन ईसाखिल ने ओपनिंग करते हुए 60 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल थे। यह नोआखाली एक्सप्रेस की ओर से किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर रहा। मैदान पर पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने इतिहास बनाया, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में नबी का तीखा रुख भी उतना ही चर्चा में आ गया।

Also Read: 32 रन का 1 Over: RCB की बल्लेबाज ने इस गेंदबाज की उड़ाई रातो की नींद

Exit mobile version