KL Rahul Targets Sanjiv Goenka: केएल राहुल ने आखिरकार अपने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के दौर को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। तीन साल की कप्तानी और लगातार दबाव झेलने के बाद राहुल ने पहली बार खुलकर बताया कि आईपीएल के दौरान उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ था कि उनका निशाना LSG के मालिक संजीव गोयनका की ओर था।
राहुल 2022 से 2024 तक लखनऊ के कप्तान रहे, लेकिन टीम कभी भी बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई। IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद, गोयनका का मैदान पर ही राहुल पर गुस्सा निकालने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद ही माना जाने लगा कि राहुल और LSG मैनेजमेंट के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। इसके बाद आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया।
KL Rahul Targets Sanjiv Goenka: राहुल ने किया खुलासा
हाल ही में जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि कप्तानी के दौरान उन पर कितनी मीटिंग्स और सवालों का दबाव रहता था। उन्होंने कहा कि IPL में कप्तानी करना शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी थकाने वाला होता है। उन्होंने कहा कि 2 महीने IPL खेलना 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से ज्यादा मुश्किल होता है।
राहुल ने कहा, “आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे मुश्किल ये था कि हर मैच के बाद कई मीटिंग्स, कई रिव्यूज़ और टीम की हार पर लगातार स्पष्टीकरण देना पड़ता था। 10 महीने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बावजूद मैं IPL के बाद ज्यादा थका हुआ महसूस करता था।”
उन्होंने आगे कहा, “कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते थे जो हमसे इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं पूछे जाते, जैसे ये खिलाड़ी क्यों खेला? प्लान क्यों बदला? विपक्षी टीम 200 कैसे बना गई? हमें स्पिन क्यों नहीं मिली? गैर-क्रिकेट बैकग्राउंड वाले लोगों को ये सब समझाना बहुत मुश्किल होता है।”
राहुल का साफ इशारा था कि टीम मालिक और मैनेजमेंट खेल की बारीकियों को नहीं समझते, और कप्तान व कोच के फैसलों पर बहुत ज़्यादा दखल देते हैं।
फिलहाल अब केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, जिन्होंने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। लखनऊ से दूरी बनाने के बाद राहुल ने पहली बार अपनी भड़ास इस इंटरव्यू में निकाली है, जिससे साफ है कि LSG के साथ उनका समय बिल्कुल आसान नहीं था।
Also Read: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आया भूचाल, PCB ने कप्तान सलमान अली आगा से मांगा इस्तीफा?
