Jason Gillespie Pakistan return: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ Jason Gillespie एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार वह पाकिस्तान टीम के नहीं बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की नई फ्रेंचाइज़ी किंग्समेन हैदराबाद के हेड कोच होंगे। PSL के 11वें सीज़न से पहले इस नई टीम की एंट्री को लेकर काफ़ी चर्चा है और गिलेस्पी की नियुक्ति ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है।
Jason Gillespie की पाकिस्तान क्रिकेट में वापस
किंग्समेन हैदराबाद के मालिक फवाद सरवर ने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जेसन गिलेस्पी के साथ ग्रांट ब्रैडबर्न और क्रेग व्हाइट को असिस्टेंट कोच के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। तीनों ही ऑस्ट्रेलिया से जुड़े अनुभवी कोच माने जाते हैं। सरवर का कहना है कि टीम का कोचिंग स्टाफ पहले से ही खिलाड़ियों के चयन और 11 फरवरी को होने वाली नीलामी की तैयारी में जुटा हुआ है।
Jason Gillespie Pakistan return
गिलेस्पी इससे पहले पाकिस्तान की टेस्ट टीम के हेड कोच थे, लेकिन 2024 के अंत में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अलग होने का फैसला किया था। उनके और बोर्ड के बीच टीम के चयन और फैसलों को लेकर मतभेद सामने आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। हालांकि उनका कार्यकाल छोटा रहा, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हराया और उनके अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच रहते हुए टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज़ भी जीती।
नई फ्रेंचाइज़ी, बड़ा सपना और हैदराबाद की उम्मीदें
किंग्समेन हैदराबाद के मालिक फवाद सरवर एक पाकिस्तानी बिज़नेसमैन हैं जो अमेरिका में रहते हैं। वह वहां क्रिकेट टीमों और एक क्रिकेट ग्राउंड का संचालन भी करते हैं। उनका क्रिकेट ब्रांड “किंग्समेन” पहले से ही जाना-पहचाना नाम है। PSL में हैदराबाद फ्रेंचाइज़ी को खरीदना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
सरवर ने बताया कि उन्होंने यह फ्रेंचाइज़ी करीब 1 लाख 75 हज़ार करोड़ पाकिस्तानी रुपये में खरीदी है। उनका मानना है कि क्रिकेट में सही सिस्टम और प्रोफेशनल माहौल बहुत ज़रूरी है। इसी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग स्टाफ को चुना। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया के कोच दुनिया के सबसे बेहतरीन माने जाते हैं और गिलेस्पी जैसे अनुभवी व्यक्ति टीम को सही दिशा दे सकते हैं।
फवाद सरवर का सपना सिर्फ PSL जीतने तक सीमित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह PCB के साथ मिलकर नियाज़ स्टेडियम, हैदराबाद को अपग्रेड करना चाहते हैं और उसे किंग्समेन हैदराबाद का होम ग्राउंड बनाना चाहते हैं। अगर यह योजना सफल होती है तो हैदराबाद के क्रिकेट फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी होगी।
Also Read: बाबर आज़म पर सवालों से परेशान कप्तान Salman Ali Agha मीडिया को कहा अब बस करो
