आखिरकार मिला लिया भारत – पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ, मैच के बाद किया एक दूसरे का अभिवादन

By Rahul Singh Karki

Published on:

India Pakistan Handshake Controversy

India Pakistan Handshake Controversy: मई में भारत – पाकिस्तान के बीच हुई जंग ने काफी सारी चीजें बदल दी हैं। दोनों देशों के बीच खटास इतनी बढ़ गई है कि दोनों मुल्कों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाना ही बंद कर दिया। सितंबर में हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीनों मुकाबलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था और तब से हालात में सुधार नहीं हुआ है।

यह मामला महिला खिलाड़ियों तक भी पहुँच गया था, जिन्होंने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था। रविवार को दोहा में हुए इमरजिंग एशिया कप में भी इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए टीम के खिलाड़ियों ने हैंडशेक नहीं किया।

India Pakistan Handshake Controversy: ब्लाइंड टीम ने किया हैंडशेक

India Pakistan Handshake Controversy

मगर श्रीलंका में भारत और पाकिस्तान की Blind Women Cricket Team ने रविवार को एक-दूसरे से हाथ मिलाकर सभी को हैरान कर दिया। दोनों देशों के राजनीतिक तनावों को पीछे छोड़ते हुए दोनों देशों की खिलाड़ियों ने एक दूसरे का अभिवादन किया। आपको बता दें कि टूर्नामेंट के आयोजकों के अनुसार यह दुनिया का पहला ब्लाइंड विमेंस टी20 मुकाबला था।

टॉस के समय नहीं मिलाया था हाथ

India Pakistan Handshake Controversy

हालांकि उम्मीद यही थी कि भारत की ब्लाइंड टीम भी पाकिस्तानी टीम से साथ मैच के बाद हाथ नहीं मिलाएगी। क्योंकि टॉस के बाद हैंडशेक नहीं हुआ था। लेकिन मैच खत्म होते ही मामला बिल्कुल बदल गया। दोनों टीमों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया।

India Pakistan Handshake Controversy

दिलचस्प बात यह रही कि दोनों टीमें एक ही बस में मैदान तक पहुँचीं और मैच के बाद न सिर्फ हाथ मिलाए बल्कि एक-दूसरे की खुलकर तारीफ भी की। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में भारत ने 10.2 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज की।

Also Read: आखिरी टेस्ट में होगी मोहम्मद शमी की एंट्री? पूर्व कप्तान ने दी गौतम गंभीर को नसीहत

Exit mobile version