IND vs WI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से करारी शिकस्त दी. सिर्फ तीन दिन में ही यह मैच समाप्त हो गया और भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद, दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज की पहली पारी मात्र 162 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की. इस दौरान भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह हावी रही और एक नहीं बल्कि तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़े. वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एक फिफ्टी तक नहीं बना सके.
वेस्टइंडीज का दूसरी पारी में भी फ्लॉप शो
भारतीय पारी की सबसे खास बात रही रवींद्र जडेजा की नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी, जिसमें उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का जलवा दिखाया. 286 रनों से पिछड़ने के बाद उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज दूसरी पारी में संघर्ष करेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया. तीसरे दिन दूसरे सेशन तक मेहमान टीम की दूसरी पारी भी सिर्फ 146 रन पर ढेर हो गई. एलिक अथानाजे (38), जस्टिन ग्रेव्स (25) और जाइडन सेल्स (22) कुछ देर टिके, लेकिन कोई भी बल्लेबाज टीम को बचाने में सफल नहीं हुआ.
IND vs WI: भारतीय गेंदबाजों का जलवा
भारत की ओर से गेंदबाजों ने एकजुट होकर वेस्टइंडीज को ध्वस्त किया. रवींद्र जडेजा – 4 विकेट (साथ ही बल्ले से शतक), मोहम्मद सिराज – 3 विकेट (पहली पारी में भी घातक स्पेल) कुलदीप यादव – 2 विकेट। जडेजा का प्रदर्शन सबसे बड़ा रहा, जिन्होंने बल्ले से शतक और गेंद से 4 विकेट लेकर असली “मैच विनर” की भूमिका निभाई. इस जीत के साथ ही भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Also Read: Mohammed Siraj ने पहली बार किया यह कारनामा, Ahmedabad टेस्ट में बनाया खास रिकॉर्ड