Asia Cup 2025: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाते हुए लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया, जिससे पड़ोसी टीम पूरी तरह बौखला गई। फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 146 रन बनाए और पूरी टीम 19.1 ओवर में ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया कप का बादशाह सिर्फ भारत है।
Asia Cup 2025: पाकिस्तान को उपविजेता की ट्रॉफी और 75 हज़ार अमेरिकी डॉलर
लेकिन मैच के बाद जो नज़ारा देखने को मिला, उसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। प्रजेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा को उपविजेता की ट्रॉफी और 75 हज़ार अमेरिकी डॉलर (करीब 2 करोड़ 11 लाख पाकिस्तानी रुपये) का चेक दिया गया। आगा ने चेक लिया और गुस्से में उसे मंच पर ही ज़मीन पर फेंक दिया। यह शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सब PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी की शह पर हुआ, जिन्होंने खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ मैदान पर और बाहर “कुछ भी करने” की खुली छूट दी थी। नक़वी ने यहां तक कहा था। मैं सब संभाल लूंगा, तुम लोग बस टीम इंडिया के खिलाफ जो चाहो करो। लेकिन नतीजा उलटा निकला और पाकिस्तान को फाइनल ही नहीं, पूरे टूर्नामेंट में भारत से तीनों मैचों में शिकस्त मिली। बता दें लीग मैच: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया,सुपर-4: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटका, फाइनल: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान की हरकत ने उनकी हार को और ज्यादा शर्मनाक बना दिया।
Also Read: ट्रॉफी लेकर रफ्फूचक्कर हुए मोहसिन नकवी, फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक, कहा ‘इसको बेच कर आटा लेंगे,,,,’