हार्दिक पांड्या ने खोया आपा, पूर्व क्रिकेटर पर उठाई उंगली और जमकर सुनाई खरी खोटी

By Rahul Singh Karki

Published on:

Hardik Pandya Angry on Murali Kartik

Hardik Pandya Angry on Murali Kartik: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले के दौरान जीत से ज्यादा चर्चा हार्दिक पांड्या के एक वायरल वीडियो की रही। भारत ने 209 रन के बड़े लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में सात विकेट से हासिल कर लिया, मगर मैच से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का पूर्व भारतीय स्पिनर और मौजूदा प्रेजेंटर मुरली कार्तिक पर भड़कना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गया।

Hardik Pandya Angry on Murali Kartik: नाराज हुए हार्दिक

Hardik Pandya Angry on Murali Kartik

मैच से पहले मैदान में पहुंचे हार्दिक से मुरली कार्तिक ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया, लेकिन हार्दिक किसी बात को लेकर काफी नाराज नजर आए। दोनों के बीच तीखी बहस हुई और इसी दौरान हार्दिक ने गुस्से में उंगली उठाकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

Hardik Pandya Angry on Murali Kartik

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्तिक कुछ सफाई देने की कोशिश करते रहे, जबकि हार्दिक लगातार गुस्से में अपनी बात रखते रहे। हालांकि दोनों के बीच विवाद की असली वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है, लेकिन यह घटना मैच के दौरान और बाद में फैंस के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई।

अच्छा रहा हार्दिक का प्रदर्शन

Hardik Pandya Angry on Murali Kartik

मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। उन्होंने गेंदबाजी में तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया, जिसमें मार्क चैपमैन का अहम विकेट शामिल था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की नाबाद 82 रन की पारी और ईशान किशन की 76 रन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने रिकॉर्ड 28 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने सबसे बड़े सफल रन चेज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

Also Read: विराट कोहली की रिटायरमेंट का सच आया सामने, पूर्व क्रिकेटर ने खोली पोल

Exit mobile version