Graeme Smith on T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रही है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी। 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 7 रन से हराकर खिताब जीता था। अब नए वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Graeme Smith का बयान चर्चा में आ गया है।
Graeme Smith on T20 World Cup: ग्रीम स्मिथ ने दिया बयान
ग्रीम स्मिथ ने खुलकर कहा है कि वह चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराए और ट्रॉफी अपने नाम करे। भारत दौरे पर हाल ही में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन मिला-जुला रहा था। जहां टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीती, वहीं वनडे और टी20 सीरीज भारत के नाम रही। हालाँकि स्मिथ ने माना कि टी20 फॉर्मेट में भारत एक अलग ही लेवल की टीम है।
एसए20 लीग के कमिश्नर Graeme Smith ने डरबन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं चाहता हूं कि हम फाइनल में भारत को हराएं।” उन्होंने यह भी माना कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हल्के में लेना नामुमकिन है। स्मिथ के मुताबिक, भारत का सेमीफाइनल तक पहुंचना लगभग तय है और अगर टीम इंडिया आखिरी चार में नहीं पहुंचती, तो यह उनके लिए बड़ा झटका होगा।
भारत को घरेलु मैदान का मिलेगा फायदा
स्मिथ ने यह भी कहा कि यह वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है, ऐसे में घरेलू हालात भारतीय टीम के पक्ष में जाएंगे। उन्होंने गौतम गंभीर के हेड कोच बनने और सीनियर खिलाड़ियों के साथ चल रहे बदलाव के दौर को भी दिलचस्प बताया। उनके मुताबिक, यह देखना रोचक होगा कि भारत इस बदलाव को कैसे हैंडल करता है।
इसके साथ ही स्मिथ ने एसए20 लीग को साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप की शानदार तैयारी बताया। उनका कहना है कि इस लीग में खिलाड़ी दबाव में खेलना सीखते हैं, जो बड़े टूर्नामेंट में काफी काम आता है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एक बार फिर एडेन मार्करम के हाथों में होगी। साउथ अफ्रीका ग्रुप डी में शामिल है और 11 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
Also Read: VVS लक्ष्मण के साथ BCCI अधिकारियों की बड़ी मीटिंग, बंद दरवाजों के पीछे लिए गए ये बड़े फैसले
