खत्म हुआ 15 साल का इंतजार, इंग्लैंड ने 5,468 दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट मैच

By Rahul Singh Karki

Published on:

England win in Australia after 15 years

England win in Australia after 15 years: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 – 26 का चौथा मुकाबला ऐतहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसे महज दूसरे दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है। यह इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगभग 15 साल के बाद टेस्ट मैच जीत है। उन्होंने आखिरी बाद कंगारुओं को घर में घुसकर 2010/11 की सीरीज में एक मुकाबला हराया था। इसके बाद से 2013/14 , 2017/18 और उन्होंने 2021/22 में उन्होंने एक भी जीत नहीं मिली।

England win in Australia after 15 years: महज दो दिन में खत्म हुआ मैच

England win in Australia after 15 years

मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित थे। MCG में पहले और दूसरे दिन फैंस भारी संख्या में पहुंचे। हालाँकि, मैच दूसरे ही दिन खत्म हो गया। मेहमान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 152 रन के स्कोर पर समेट दी।

England win in Australia after 15 years

इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उनकी पहली पारी भी सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई। मगर इंग्लैंड ने फिर वापसी करते हुए कंगारुओं को दूसरी पारी में 132 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। ऐसे में इंग्लैंड को आखिरी पारी में 175 रन का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

100 साल में दूसरी बार हुआ ऐसा

England win in Australia after 15 years

यह पिछले 100 साल में सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब कोई एशेज टेस्ट केवल दो दिनों में ही खत्म हो गया। इससे पहले पर्थ में इसी सीरीज के पहले मुकाबले में ऐसा हो चुका है। साल 2025-26 की एशेज सीरीज का पहला मुकाबला भी दो दिनों में ही खत्म हो गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था।

इन दो मुकाबलों से पहले आखिरी बार साल 1921 में नॉटिंघम में खेले गए एशेज टेस्ट मैच का रिजल्ट 2 दिनों में मिल गया था। और इस बात को 100 साल से अधिक हो चुके हैं। एशेज टेस्ट सीरीज के इतिहास में अब तक सात बार ऐसा हुआ है कि टेस्ट मैच दो दिनों में ही समाप्त हो गया है।

Also Read: विराट कोहली को थमाया 10 हजार का चेक, कंजूस BCCI का फैंस का उड़ाया मजाक

Exit mobile version