Donovan Ferreira Shoulder Injury: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले एक टीम के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और इस मेगा टूर्नामेंट से लगभग ढाई सप्ताह पहले एक स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी चोटिल हो गया है। फील्डिंग के दौरान चौका रोकने की कोशिश में उसके कंधे पर गंभीर चोट लगी और अब उसका अपकमिंग मेगा टूर्नामेंट खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर Donovan Ferreira की, जो कंधे की गंभीर चोट का शिकार हो गए हैं। यह चोट उन्हें SA20 के दौरान लगी, जिसके बाद न सिर्फ उनका लीग में आगे खेलना मुश्किल नजर आ रहा है बल्कि वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
Donovan Ferreira Shoulder Injury: SA20 के दौरान लगी चोट
फरेरा को यह चोट 17 जनवरी को Johannesburg Super Kings और Pretoria Capitals के बीच खेले गए मुकाबले में लगी। कवर बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त गेंद रोकने के लिए डाइव लगाते हुए उनका कंधा चोटिल हो गया। इसके बाद वे बल्लेबाजी के लिए उतरे जरूर, लेकिन दर्द के चलते एक गेंद खेलने के बाद ही उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके कंधे में फ्रैक्चर है।
इस फ्रैक्चर ने फरेरा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगर चोट की पुष्टि होती है, तो उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक फिट होना बेहद मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में साउथ अफ्रीका को उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर रखना पड़ सकता है।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर फरेरा बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? इस रेस में सबसे आगे नाम है विकेटकीपर-बल्लेबाज Ryan Rickelton का। रिकल्टन को फिलहाल वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन फरेरा के बाहर होने की स्थिति में उनके चयन की पूरी संभावना है।
रिकल्टन की दावेदारी की सबसे बड़ी वजह उनका मौजूदा फॉर्म है। SA20 में वे जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 9 पारियों में उन्होंने 337 रन ठोके हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 से ऊपर रहा है और उनके बल्ले से 24 छक्के निकल चुके हैं। ऐसे में अगर फरेरा की जगह किसी ‘तूफानी’ खिलाड़ी को मौका मिलता है, तो रिकल्टन सबसे मजबूत विकल्प नजर आते हैं।
Also Read: Vijay Hazare Trophy: पिछले साल की फाइनल हार नहीं भूली थी टीम, इस बार रच दिया इतिहास
