Devdutt Padikkal Karnataka Captain: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बीच कर्नाटक ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कप्तानी में बदलाव कर दिया है। एलीट ग्रुप बी में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने वाली कर्नाटक टीम ने अपने आखिरी लीग मुकाबले से पहले मयंक अग्रवाल को कप्तानी से हटाकर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को नया अपना कप्तान नियुक्त किया है। मोहाली में पंजाब के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला कर्नाटक के लिए बेहद अहम है, क्योंकि जीत दर्ज किए बिना टीम का नॉकआउट में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।
Devdutt Padikkal Karnataka Captain: विराट कोहली के साथ खेलते हैं पडीक्कल
25 साल के देवदत्त पडिक्कल, जो आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेलते हैं, अब पहली बार कर्नाटक की रणजी टीम की कप्तानी संभालेंगे। भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था, जिसके बाद उन पर यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, 34 वर्षीय मयंक अग्रवाल को टीम में सीनियर बल्लेबाज के तौर पर बरकरार रखा गया है, हालांकि इस सीजन 9 पारियों में 298 रन के साथ उनका प्रदर्शन औसत रहा है।
कर्नाटक में कई खिलाड़ियों की वापसी
इस अहम मुकाबले के लिए कर्नाटक टीम में केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है, जबकि करुण नायर उंगली की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। 21 अंकों के साथ ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर मौजूद कर्नाटक को पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी, ताकि बिना किसी उलझन के नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर सके। कप्तानी में यह बदलाव कर्नाटक का टूर्नामेंट के बीच खेला गया बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।
Also Read: IND vs NZ: सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा बदलाव, इन दो खिलाडियों पर गिरी गाज
