ज़िम्बाब्वे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो कारनामा भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी बड़ी टीम नहीं कर पाई उसे कल रात ज़िम्बाब्वे ने अंजाम डे दिया। क्या आपने कभी सोचा था कि 20 ओवर में कोई टीम 344 रन बना देगी, 20 ओवर में 344 रन मतलब सुनने में ही बड़ा अजीब लगता है। लेकिन सच्चाई यही है कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक बार फिर एक नया रिकॉर्ड बन गया है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कारनामा कर दिया है। जिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल बनाने वाले टीम बन गई है। जिम्बाब्वे ने यह कारनामा गाम्बिया के खिलाफ किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 344 रन का पहाड़ जैसा टोटल खड़ा कर दिया, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है।
बता दें कि वर्तमान में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका उप क्षेत्रीय क्वालीफायर बी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस इवेंट का 12वां मैच जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो कि उसके लिए पूरी तरह सही साबित हुआ। जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। ब्रायन जॉन बेनेट और ताड़ीवानाशे मरूमानी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। ब्रायन जॉन बेनेट ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि मरूमानी ने महज 19 गेंदों में 62 रन बनाए। इस जोड़ी को आंद्रे जर्जू ने तोड़ा। नंबर 3 पर आए डिओन मायर्स कुछ खास नहीं पाए और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे, जिन्होंने गाम्बिया के गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही आक्रामक रुख अपनाया और सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़ दिया। सिकंदर रजा ने 43 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए। रायन बर्ल ने 25 और क्लाइव मदांडे ने नाबाद 53 रन बनाए। इन पारियों की मदद से जिम्बाब्वे ने पूरे ओवर खेलने के बाद 344/4 का स्कोर खड़ा किया। ज़िम्बाब्वे ने अपनी पूरी पारी में 27 छक्के और 30 चौके लगाए।
टी20 इंटरनेशनल में अब सबसे बड़ा टोटल खड़ा करने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नेपाल (314/3) के नाम दर्ज था जो उन्होंने पिछले साल खेले गए एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ लगाया था। इस लिस्ट में टीम इंडिया (297/6) दूसरे नंबर पर काबिज है। गाम्बिया की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन मूसा जोरबतेह ने लुटाए। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज को खूब धोया और उनकी लगभग हर गेंद पर बाउंड्री हासिल की। जोरबतेह ने अपने चार ओवर के स्पेल में 93 रन लुटाए। इस दौरान वह कोई विकेट भी नहीं ले पाए थे। टी20 इंटरनेशनल के साथ-साथ ये इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे महंगा स्पेल है।
लक्ष्य के जवाब में गमिबिया की टीम सिर्फ 54 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को ज़िम्बाब्वे ने 290 रन से जीत लिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड नागरवा और ब्रैंडन मवुता ने 3-3 विकेट झटके जबकि 2 विकेट वेस्स्ली मधवीरे को मिले।