Yuzvendra Chahal ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला चौका लगाने के बाद दी ऐसी प्रतिक्रिया..

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही हैं जिसमें दोनों ही टीमें 1-1 से सीरीज में बराबर पर हैं। पहले वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी हार दी थी तो वहीं इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 86 रनों से मात देकर सीरीज में वापसी कर ली है।

इंग्लैंड और भारत के बीच में तीसरा और आखिरी वनडे मैच कल यानी 17 जुलाई को खेला जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से टीम यह मुकाबला जीत कर सीरीज अपने नाम करती है।

Yuzvendra Chahal ने मैदान पर दिया कुछ ऐसा

भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच के दौरान बहुत ही कम मौके मिले थे मुस्कुराने के। दूसरे वनडे में जब भारत की हार तय थी तो मैदान पर बैटिंग करने आए युजवेंद्र चहल। युजवेंद्र चहल ने मैदान पर कुछ ऐसा कर दिया कि ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाडिय़ों के चेहरे पर मुस्कूराहट आ गई।

यह बात भारतीय टीम की पारी के 48वें ओवर के दौरान की है जब लेग स्पिनर चहल आखिरी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर बैटिंग करने के लिए आए थे। दूसरे छोर पर चहल के साथ कुलदीप यादव खेल रहे थे। चहल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली की गेंद पर सीधा शॉट मारते हुए गेंद को बाउंड्री तक पहुंचा दिया था।

Yuzvendra Chahal ने बांउड्री लगाने के बाद हवा में हिलाया बैट

यह शॉट लगाने के बाद Yuzvendra Chahal के लिए यह अवसर इसलिए भी खुशी का था क्योंकि वनडे में यह उनका पहला चौका था। चहल ने अपने वनडे इंटरनेशनल में पहला चौका लगाने के बाद कुछ इस अंदाज में खुशी मनाई की मानों की उन्होंने अर्धशतक या शतक बना लिया हो।

https://twitter.com/VinayTr85616518/status/1018190505895608325

Yuzvendra Chahal ने विजेता की तरह अपना बल्ला ड्रेसिंग रूम की तरफ करते हुए हवा में हिलाया। इस मैच में चहल ने 12 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। चहल भारतीय टीम के आखिरी विकेट के रूप में वह पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे। चहल का कैच बेन स्टोक्स ने पकड़ था।

Yuzvendra Chahal अब तक ले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 विकेट

Yuzvendra Chahal ने अपने वनडे कैरियर की शुरूआत साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। इस लेग स्पिन गेंदबाज ने अब तक 25 मैच खेलकर 4.75 के इकोनॉमी रेट से 45 विकेट हासिल किए हैं।

चहल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में 7.85 के इकोनॉमी से 42 विकेट हासिल किए हैं। शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से ही बैकफुट पर नजर आई थी।

Exit mobile version